नई दिल्ली (हरमीत कौर): दिल्ली के एयरपोर्ट पर खड़ी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में उस समय अफरा-तरफी का माहौल हो गया है, जब विमान के अंदर बम रखे होने की सूचना मिली। यह फ्लाइट दिल्ली से टोरंटो के लिए उड़ान भरने वाली थी।
बीते रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को एक ईमेल आया कि टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही फ्लाइट को आइसोलेशन बे में भेज दिया गया और फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली हवाई अड्डे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला। इस में लिखा था कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन निरीक्षण किया गया और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले बीती 4 जून को विस्तारा फ्लाइट में भी बम रखने की सूचना मिली थी। यह फ्लाइट पेरिस से 300 लोगों को लेकर मुंबई आ रही थी। इतना ही नहीं दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। विमान के टॉयलेट में मिले कागज पर बम होने की सूचना थी। इसके बाद विमान को उड़ान से रोक दिया गया था।