धौलपुर (राघव): शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है। इसी के तहत बुधवार रात को गुरुद्वारा रोड के पास पक्के मकानों को बुलडोजर के सहयोग से ध्वस्त किया है। इसी सिलसिले में भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी की दो मंजिला इमारत को तीन बुलडोजर के सहयोग से गिराया गया है। आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी के निर्देश में नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान बुधवार रात को भी चलाया गया है। गुरुद्वारा रोड पर शहर के लोगों ने दुकान एवं प्रतिष्ठानों के सामने अवैध कब्जा कर लिया था। इसके अलावा कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान भी बना लिए थे। अतिक्रमण की वजह से सड़क मार्ग एवं आम रास्ते संकरे हो रहे थे, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही थी। ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने से जाम के हालात बन रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित कर लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन लोगों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण को नहीं हटाया। बुधवार रात्रि को जिला कलेक्टर ने भी शहर के हालातों का जायजा लिया था। कलेक्टर के निर्देश पर पक्की इमारतों को ध्वस्त किया है। आयुक्त ने बताया कि लोगों ने नाले एवं नालियों पर भी अतिक्रमण कर लिया है। चबूतरे, बरामदे और टीन शेड भी डाल रखे हैं, जिन्हें हटाने की कवायद की जा रही है। शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस और प्रशासन की टीम तीन बुलडोजर लेकर गुरुद्वारा रोड पर पहुंच गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने जैसे ही शुरू की तो लोगों ने विरोध करना भी शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर मामले को शांत करा दिया है।