नई दिल्ली (राघव): रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी-50 में सोमवार बंपर उछाल के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1005.84 अंक या 1.27 पर्सेंट ऊपर 80,218.37 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 289 अंकों की उछाल के साथ 24328 पर बंद हुआ। इसमें 1.20 पर्सेंट की तेजी रही। सत्र के दौरान सेंसेक्स 80321 के डे हाई को टच करने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी भी दिन के उच्च स्तर 24355 को टच करने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.10 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़ सभी हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक उछाल ऑयल एंड गैस में 3.17 पर्सेंट की रही।