नई दिल्ली (राघव): दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बिज़नेसमैन की दो बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से 52 साल के व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलीं। पीड़ित राष्ट्रीय राजधानी के कृष्णा नगर की रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसका बर्तन का कारोबार था। पुलिस का कहना है उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त ने कहा, “अपराध टीम मौके पर पहुंच गई है। आगे की जांच जारी है।”