किश्तवाड़ (नेहा): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पाडर में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर गहरा दुख जताया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि वाहन फिसलकर पहाड़ी से नीचे नदी में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।
ड्राइवर समेत दो लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। चालक समेत दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।