नई दिल्ली (राघव): दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई रेड को लेकर ‘आप’ ने आरोप लगाया है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद यह ऐक्शन लिया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए दावा किया है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने इसकी वजह भी बताई है। अधिकारी ने बताया कि दुर्गेश पाठक के घर पर तलाशी सीबीआई की तलाशी चल रही है। उनके घर पर फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट के एक मामले में सीबीआई ने छापा मारा है।
गुरुवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक के आवास पर सीबीआई छापे का दावा करते हुए आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, जैस्मिन शाह समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी।
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 2027 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि बीजेपी की साजिश है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है। सिसोदिया ने कहा कि इस सच्चाई ने भाजपा का हिला दिया है। दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड का दावा करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा गुजरात के प्रभारी के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हथकंडा अपनाकर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं है। संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है। सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनावों का प्रभारी बनाया, उन्हें धमकाने के लिए घर पर सीबीआई भेज दी।