शिमला (नेहा): प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। कोहरे, पर्याप्त दृश्यता व मौसम प्रतिकूल होने के कारण एक सप्ताह से शिमला के जुब्बड़हट्टी व चार दिन से कुल्लू के भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं हो पाई हैं। रविवार को कांगड़ा के गगल स्थित हवाई अड्डे पर उड़ानें सुचारू रहीं। कुल्लू में दिन की एक, शिमला में तीन व कांगड़ा में पांच उड़ानें होती हैं। ऊना की सभी छह ट्रेनें भी निर्धारित समय पर पहुंचीं।
रविवार को प्रदेश के चार जिलों ऊना, मंडी, सोलन और हमीरपुर में शीतलहर का प्रकोप रहा। यातायात पर भी असर दिखा। बिलासपुर और चंबा में घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 23 व 24 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हिमपात व कुछ क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे शुष्क ठंड से राहत मिलेगी। 25 व 26 को हल्के बादलों के साथ मौसम के साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है।