मोगा (राघव): राज्य में 15 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था लेकिन अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी शिरोमणि अकाली दल वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी के गुडों पर नामांकन पत्र की फाइलें छीनकर फाडऩे के आरोप लगाए हैं। यही नहीं गांव लंडेके में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दखल करने वाले स्थल पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हवाई फायर भी किए गए पुलिस द्वारा हवाई फायर करने वालों को पकडऩे की जगह अलग-अलग पार्टी के नेताओं द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करवाने आए लोगों को वहां से खदेड़ती नजर आई।
मोगा से कांग्रेस हलका इंचार्ज मालविका सूद, पूर्व मंत्री डॉ मालती थापर, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता के लालच में गुंडागर्दी का नंगा नाच कर रही है। जबकि पुलिस सुरक्षा को लेकर अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही हैं। सरकार के इशारे पर नामांकन पत्र दाखिल करने आए उनके पार्टी के लोगों को पर लाठीचार्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में लोग अमन शांति के साथ अपने मनपसंद नेता को सरपंच बनाना चाहती है। इसके अलावा गांव लंडेके के अलावा धर्मकोट, फतेहगढ़ पंजतूर, कोट इसे खां में जमकर गुंडागर्दी हुई और नामांकन पत्र छीन कर फाड़े गए।