कैथल (नेहा): जर्मनी भेजने के नाम पर एक युवक के साथ साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी की गई है। युवक को बेलारूस ले जाकर वहां जंगल में बंधक बनाया गया। उसके शरीर पर जलती हुई सिगरेट तक बुझाई गई और मारपीट की गई। उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया। युवक को अधमरा कर जंगल में ही फेंक दिया गया था। आरोपितों पर मानव तस्करी करने के भी आरोप हैं।
गांव खरौदी के रहने वाले सरदार अहमद की शिकायत पर शेरे पंजाब मार्केट पटियाला के रहनेवाले कमलप्रीत मल्होत्रा और उसकी पत्नी अंकिता के विरुद्ध गुहला थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि उसका बेटा मजीद अहमद विदेश जाना चाहता था।