फिरोजपुर (नेहा): 2 बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 11 लाख रुपए लेने और ठगी मारने के करने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने अमरजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई रविंद्र कपूर और तरसेम कुमार ने पुलिस अधिकारियों को लिखती शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि जिला मोगा के रहने वाले नामजद व्यक्ति ने शिकायतकर्ता मुद्दई रविंदर कपूर वासी दिल्ली गेट फिरोजपुर शहर और तरसेम कुमार से कथित रूप में 11 लाख रुपए की ठगी मारी है ।
रविंद्र कुमार और तरसेम कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनके बच्चे बेरोजगार हैं जिनको नौकरी लगवाने का झांसा देकर अमरजीत सिंह ने रविंदर कुमार से 2 लाख रुपए और तरसेम कुमार से 9 लाख रुपए लिए है ,मगर आज तक दोनों बच्चों को ना तो नौकरी लगवाया गया है और ना ही उनके पैसे वापस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।