सुकमा (नेहा): तेलंगाना की सीमा से लगे हुए इलाके में एक बड़ा पहाड़ है। इस इलाके को नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। साथ ही इस इलाके में नक्सलियों के बटालियन और कुछ संगम नक्सलियों की गतिविधियां देखी जा चुकी हैं। इसकी जानकारी जवानों को दी गई और फिर एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन में बीजापुर और सुकमा के करीब ढाई हजार जवानों को शामिल किया जा चुका है।
बता दें कि इससे पहले इस इलाके में अक्सर ग्रे हाउंड्स के जवानों ने ऑपरेशन किया था और काफी समय से यहां ऑपरेशन नही हो रहे थे। क्योंकि छत्तीसगढ़ के जवानों के लिए उस इलाके में ऑपरेशन करना थोड़ा मुश्किल था। बता दें ये कैंप से काफी दूर और नक्सलियों का आधार वाला इलाका है उसी का फायदा उठाते हुए नक्सली यहां पर जवानों को नुकसान पहुंचाने की रणनीति बना रहे थे। जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई फिर जवान ऑपरेशन के लिए निकले।