लखनऊ (नेहा): अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वॉर्ड एचडीयू में थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एसजीपीजीआई (SGPGI) पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल लिया था।