लखनऊ (नेहा): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने दावा किया है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। आरोप यह भी है कि डिलीवरी से पहले डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से मूंगफली लाने को कहा, और जब पूरी मात्रा में मूंगफली नहीं मिली, तो ताने भी मारे गए। महिला ने वीडियो में बताया कि उनकी भाभी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिन की शिफ्ट में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही और मामला रात की शिफ्ट में दूसरे डॉक्टर को सौंप दिया। रात में नई डॉक्टर ने कहा कि यह पहला बच्चा है, इसलिए समय लगेगा।
महिला का आरोप है कि रात करीब 11 बजे डॉक्टर ने उनके भाई से 100 रुपये की मूंगफली लाने को कहा। देर रात होने के कारण मुश्किल से 250 ग्राम मूंगफली मिल पाई, जिसे देखकर डॉक्टर भड़क गईं। इसके बाद भी उन्होंने मरीज का चेकअप किया और नॉर्मल डिलीवरी की बात दोहराई। महिला ने बताया कि सुबह होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई और मरीज को रेफर करने की बात कही। सुबह 7 बजे परिजनों ने ऑपरेशन करने का अनुरोध किया, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने कहा कि यहां 10 बजे से पहले ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। इस दौरान परिजन करीब दो घंटे तक इंतजार करते रहे। सुबह 10 बजे ऑपरेशन किया गया, लेकिन तब तक बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।