गुना (नेहा): मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम नौ वर्ष का बालक बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। अब कई घंटों की मेहनत के बाद NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया है। बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है और उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे हैं।
बच्चे की सूचना लगते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। दो बुलडोजर से खुदाई शुरू कर दी थी। भोपाल से भी एनडीआरईएफ की टीम गुना पहुंच गई है। 45 फीट खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 10 फीट टनल बनाना शुरू किया है। बच्चा लगभग 39 फीट पर फंसा है और गड्ढे में पानी भी है। कलेक्टर, विधायक आदि भी रात से मौके पर ही है।