पांवटा (किरण): विदाई की दहलीज पर खड़ी बरसात ने जाते-जाते अपना रौद्र रूप दिखाया है। पांवटा साहिब विकास खंड के पड़दूनी के वन क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रंगी राम पुत्र कंशु के तौर पर हुई है। बादल फटने से आए सैलाब ने यहां भारी तबाही मचाई है। मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल, एक शेड व दो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
खड्ड का पानी खेतों में घुस गया, जिसकी वजह से फासले नष्ट हो गई हंै, वहीं दूसरी तरफ बाता नदी उफान पर है। नदी के दोनों किनारो पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। घटना रात लगभग 3 बजे हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के किनारे दर्जनों घर भी खतरे की जद में आ गए हैं। इसके अलावा अंबोया पंचायत में भारी बरसात से खड्ड में पानी आने से एक घराट बरसाती पानी की भेंट चढ़ गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पांवटा से जामनिवाला व अन्य गांव को जोडऩे वाला पुल भी बरसाती पानी में बह गया है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है रेस्कयू किया जा रहा है।
बारिश ने कांगड़ा में भी खूब तांडव मचाया है। रात से जारी बारिश ने सुबह पांच बजे के करीब भयंकर रूप धारण कर लिया और झमाझम बारिश हुई। हालांकि सुबह नौ बजे के बाद बारिश की रफ्तार मंद पड़ गई और साढ़े 10 बजे सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। फिलहाल बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है और पिछले पांच-छह दिन से पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत मिली है।