शिमला (हरमीत कौर): हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम ने करवट बदली है। कुल्लू, शिमला समेत कई भागों में तेज बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है ।चौपाल के थरोच क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई।
वही ऊना में तीखी धूप के चलते शहर में लोगों का आना-जाना दोपहर के समय बहुत कम है।जिले में प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है। बता दें, ऊना, मंडी और भुंतर में मंगलवार को लू चली। प्रदेश में तीन जगह ऊना, नेरी और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ।