नई दिल्ली (राघव): मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में पिछले एक साल से जारी हिंसा के लिए माफी मांगी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले साल में राज्य में शांति बहाल होगी। बीरेन सिंह ने कहा, ‘ये पूरा साल काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। 3 मई के बाद से राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपनों को खो दिया। कई ने घर छोड़ दिया। मुझे इस बात का दुख है। मैं माफी मांगता हूं।’
उन्होंने कहा ‘अब, बीते तीन-चार महीने से शांति की दिशा में जो प्रगति हो रही है, मुझे भरोसा है कि 2025 में राज्य में अमन चैन वापस लौटेगा। मैं राज्य के सभी समुदाय से अपील करना चाहता हूं कि अब तक जो हुआ, वो हुआ। आपको पिछली गलतियों को भूलना और माफ करना होगा। हमें शांत और संपन्न मणिपुर की ओर नई जिंदगी शुरू करनी होगी।’