भोपाल (राघव): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि सुश्री बनर्जी को इस प्रकार की बात बोलने पर माफी मांगनी चाहिए। महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है, ऐसे में किन्हीं भी दु:खद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि लोगों का उन्हें लेकर विश्वास उठ रहा है। सुश्री बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। देश भर में उसे लेकर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि ये अब महाकुंभ नहीं रहा। मृत्युकुंभ हो गया है। महाकुंभ के प्रति पूरा सम्मान, श्रृद्धा है। ममता बनर्जी ने कहा कि वो महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हैं लेकिन हकीकत ये है कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई इंतज़ाम नहीं किए। इसलिए इतने लोगों की मौत हुई। ममता बनर्जी ने कहा कि अमीरों के लिए स्पेशल कैम्प बनाए गए हैं, उनका किराया एक लाख रूपये रोजाना का है लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं। ममता ने कहा कि इस तरह के मेलों में भगदड़ की आशंका हमेशा रहती है लेकिन इस बार सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए।