लखनऊ (नेहा): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सभी जिलों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय एप्वाइंटमेंट जोन विकसित किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह एप्वाइंटमेंट जोन 100 एकड़ क्षेत्रफल में पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। यहां रोजगार सृजन पर हम कार्य कर सकेंगे। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग जेपी नारायण के गांव को भूल गए थे, लेकिन कनेक्टिविटी हमने दी। उनके गांव को पहली बार बस सेवा से जोड़ने का कार्य इस सरकार ने किया है। जेपी नारायण ने 1977 में तत्कालीन प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था कि मेरे गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र है, हो सके तो मेरी दिवंगत पत्नी के नाम पर उसे रख दिया जाए।
आप लोगों ने कुछ नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने किया है। आप लोग जेपी, लोहिया को भूल गए हैं। नेता प्रतिपक्ष द्वारा जेपी सेंटर को लेकर उठाए गए सवाल पर योगी ने कहा कि बिना किसी औपचारिकता के सरकारी धन की लूट की छूट नहीं दी जानी चाहिए। जेपी के नाम पर होटल नहीं, कन्वेंशन सेंटर बनना चाहिए। लोक कल्याण के कार्य होने चाहिए। स्वयं की फिजूलखर्ची के लिए जेपी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे महापुरुष थे, उन्होंने लोकतंत्र को बचाया था। उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई। आप जेपी के नाम का दुरुपयोग करके जनता के आंखों में धूल नहीं झोंक सकते हैं।