नई दिल्ली (नेहा): कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और आवारा कुत्तों से संबंधित स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान चिदंबरम ने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर समग्र, मानवीय और वैज्ञानिक समाधान के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का सुझाव दिया। शिवगंगा से कांग्रेस सांसद और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति ने एक्स पोस्ट किया, प्रधानमंत्री से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। आवारा कुत्तों से संबंधित स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी बढ़ती चिंताओं से उनका ध्यान आकृष्ट किया। भारत में आवारा कुत्तों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। अनुमान के अनुसार भारत में 6.2 करोड़ से अधिक आवारा कुत्ते हैं।
कार्ति ने कहा कि विश्व में रैबीज से संबंधित मौतों में से 36 प्रतिशत भारत में होती है। पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023 लागू होने के बावजूद इसके कार्यान्वयन का असर नहीं हो रहा है। कार्ति ने कहा, स्थानीय निकायों के पास इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संसाधन, धन और प्रौद्योगिकी का अभाव है। तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। मैंने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर समग्र, मानवीय और वैज्ञानिक समाधान के लिए राष्ट्रीय कार्य बल की स्थापना का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त इस चुनौती से निपटने के लिए समर्पित आश्रय गृह और एक दीर्घकालिक योजना भी होनी चाहिए।