देहरादून (नेहा): कांग्रेस के चार पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति के चलते दूसरे दिन भी नगर निगम परिसर में हंगामा चलता रहा। कांग्रेसियों ने नामांकन केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। तीन वार्ड के प्रत्यािशियों की आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई, लेकिन वार्ड 49 पर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके बेटे का नामांकन सरकारी जमीन पर कब्जे के कारण निरस्त कर दिया गया।
इस वार्ड के प्रत्याशी के विरुद्ध शिकायत लेकर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंचे थे। जिस पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया और नोकझोंक की स्थिति बन गई। पुलिस ने विधायक की ओर दौड़े कांग्रेसियों को बमुश्किल रोका और विधायक को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला। घटनाक्रम बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक चला।