नई दिल्ली (नेहा): कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। कई बार कोर्ट में पेशी के आदेश के बावजूद एक्ट्रेस एक बार भी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचीं। मामले पर मुंबई कोर्ट ने मंडी से सांसद और एक्ट्रेस के एक आखिरी बार चेतावनी दी है। अगर वो कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है। फिलहाल इस पर कंगना की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में हाजिर होना था।
बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर और उनके बीच लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए उनका कोर्ट में मौजूद होना जरुरी था। एक्ट्रेस की तरफ से कहा गया कि संसद में उपस्थित होने के कारण वह कोर्ट नहीं आ सकीं। हालांकि, अख्तर की ओर से पेश अधिवक्ता जे.के भारद्वाज ने उनकी कोर्ट ना आने पर उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने की मांग कर दी है। उन्होंने इसको लेकर एक आवेदन दर्ज कराया है।