बीजापुर (राघव): छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। तीन दिन के अंदर नक्सलियों ने चौथे ग्रामीण महिला 40 वर्षीय सुकरा यालम की हत्या कर दी है। लगातार ग्रामीणों की हत्या के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्य शनिवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव पहुंचे और रामैया यालम व उसकी पत्नी सुकरा को अपहरण कर गांव से लगभग तीन किमी दूर ले गए। यहां पर रामैया यालम को डंडो से पिटाई करने के बाद छोड़ दिया व उसकी पत्नी सुकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस को घटनास्थल से प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों द्वारा उनके मूवमेंट की सूचना पुलिस को लगातार देने के कारण 18 नंबर 24 को ग्रेहाउंड से हुए एनकाउंटर में 7 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र किया गया है। नक्सलियों ने जो पर्चा छोड़ा है उसके अनुसार मृतिका पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की सूचना देर रात मिली थी। इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को बरामद किया है। गुरुवार की रात नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरियाभूमि के पूर्व संरपच व भाजपा नेता सुक्खु फरसा व नैमेड़ के कडेर निवासी पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी। इसके अगले दिन शुक्रवार को तिम्मापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की उसके बेटे के सामने ही गला घोंटकर हत्या कर दी थी।