नई दिल्ली (नेहा): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में Bharat Mobility 2025 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने देश में ऑटोमोबाइल जगत को लेकर क्या कहा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में Bharat Mobility 2025 का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari भी मौजूद रहे।
Bharat Mobility के दूसरे संस्करण के तौर पर 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया गया है। इस दौरान देश और दुनियाभर की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को शोकेस किया जाएगा। भारत मोबिलिटी के तहत ही Auto Expo 2025 का भी आयोजन किया गया है। जिसमें कई नए वाहनों को पेश और लॉन्च (Upcoming cars and bikes launch at Auto Expo 2025) भी किया जा रहा है।