पटना (नेहा): बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने गुरुवार की सुबह किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के फतुहा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब्दुल्लापुर गांव निवासी किराना दुकानदार राजकिशोर सिंह (64) सुबह अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।