गाजियाबाद (नेहा): साहिबाबाद में लिंकरोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 15 वर्षीय किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बता दें कि बुधवार को समुदाय विशेष के एक युवक ने घर में घुसकर मारपीट कर दुष्कर्म किया था। युवक कबाड़ की दुकान पर काम करता है। घटना के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने लिंक रोड थाना और सूर्य नगर पुलिस चौकी के पास जाम लगाया था।
वहीं, कुछ लोगों ने कबाड़ की दुकान, बाहर खड़े ठेलों व ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। पुलिस ने रात में लाठी फटकार जाम लगाने वालों को खदेड़कर जाम खुलवाया। देर रात तक घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, थाना क्षेत्र की कॉलोनी के एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी बुधवार शाम को आठ वर्षीय भाई और एक आठ माह के बच्चे के साथ घर में थी। शाम लगभग साढ़े पांच बजे घर के पास स्थित कबाड़ की दुकान पर काम करने वाला युवक उनके घर में घुस गया। आरोप है कि उसके पांच साथी घर के बाहर खड़े हो गए। युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटी और बेटे के साथ मारपीट की।
आरोप है कि बेटी का गला दबाया और उसके बाल पकड़कर घसीटा। जिससे बेटी बेहोश हो गई। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद बेटे ने उन्हें इसकी सूचना दी। जिसके बाद वह घर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने थाने में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल कराया है। हिंदू परिवार गौ रक्षक के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया। उनके संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का दबाव बनाया। सहायक पुलिस आयुक्त ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर उनके कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इस मौके पर हिंदू परिवार गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पाल, प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष अवधेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।