नई दिल्ली (राघव): सीए फाइनल और इंटर मई परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए निर्णायक दिन। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए मई 2024 माह के दौरान आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। संस्थान 4 जुलाई को नोटिस जारी करके परिणाम बृहस्पतिवार, 11 जुलाई को घोषित किए जाने की जानकारी साझा की थी। ऐसे में स्टूडेंट्स जल्द ही अपना परिणाम और अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची देख सकते हैं। ICAI ने सीए फाइनल और सीए इंटर के परिणाम घोषित करने के साथ ही दोनों ही नतीजों को चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर एक्टिव कर दिया है, जिनके डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी दिए गए हैं।
ICAI द्वारा पूर्व सत्रों की परीक्षाओं के पैटर्न के मुताबिक पहले सीए फाइनल के नतीजों की घोषणा पहले की जाती रही है और इसके बाद इंटर के परिणाम जारी होते रहे हैं। हालांकि, इस बार दोनों परिणाम एक ही साथ जारी कर दिए गए। इसी प्रकार सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परीक्षाओ में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 (89.67 फीसदी) अंक हासिल करके देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद अकोला के युग सचिन करिया और भयंडर के याग्य ललित चांडक दोनों ने 526 (87.67 फीसदी) अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद नई दिल्ली के मनित सिंह भाटिया तथा मुंबई के हीरेश काशीराम्का दोनों ने 519 (86.50 फीसदी) अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल का इंतजार देश भर से इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं को था। यह इंतजार अब समाप्त हो गया है, परिणाम कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे।