वाशिंगटन (राघव): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का जिक्र किया था। जिसके बाद से ही उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि अब डेनमार्क के एक सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया और ट्रंप को खूब खरी खोटी सुनाई है। यूरोपीय संसद में दक्षिणपंथी डेनिश पीपुल्स पार्टी के सदस्य एंडर्स विस्टिसन ने कहा कि ग्रीनलैंड दशकों से डेनमार्क का हिस्सा है। डियर प्रेजिडेंट ट्रंप, ध्यान से सुनिए। ग्रीनलैंड 800 साल से डेनमार्क का हिस्सा रहा है। यह हमारे देश का अभिन्न अंग है। ये बिक्री के लिए नहीं है। मैं आपको सीधे शब्दों में समझा दूं। इसके बाद एंडर्स ने ट्रंप के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।
यूरोपीय संसद के उपाध्यक्ष निकोलाए स्टेफानुत ने इस तीखी टिप्पणी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि सदन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। स्टेफानुत ने कहा, लोकतंत्र के इस सदन में यह ठीक नहीं है।चाहे हम मिस्टर ट्रंप के बारे में कुछ भी सोचें, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना संभव नहीं है।