डमस्कस (राघव): सीरिया में जारी सिविल वार में राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोहियों के हाथों एक-एक कर शिकस्त मिल रही है। सीरियाई विद्रोहियों ने शनिवार को दारा शहर पर भी कब्जा कर लिया। दारा वही शहर है, जहां 2011 में बशर अल-असद के खिलाफ सिविल वार की शुरुआत हुई थी। पिछले एक हफ्ते में ही करीब 4 बड़े शहरों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विद्रोही गुट के सूत्र ने बताया कि दारा से राजधानी दमिश्क तक करीब 100 किलोमीटर लंबा सेफ रास्ता उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है, जिससे सीरियाई सेना लौट सके।