दरभंगा (नेहा): खराब मौसम का प्रभाव गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर देखने को मिला। इंडिगो की दरभंगा से कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली आने-जाने वाली सभी फ्लाइटें रद कर दी गईं। वहीं, स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट पटना में चक्कर लगाकर वाराणसी डायवर्ट हो गई। स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट रद होने की सूचना विमानन कंपनी की ओर से पहले से नहीं दिए जाने के कारण बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।
दोपहर 12:30 बजे सभी विमान रद कर दिए जाने की घोषणा इंडिगो द्वारा की गई। अचानक फ्लाइट रद होने की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी में फ्लाइट पकड़ने पहुंचे यात्री पटना एयरपोर्ट से टिकट बुक कराकर रवाना हो गए, जबकि ज्यादातर यात्री एयरपोर्ट से वापस लौटे गए। वही मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 950 पटना के आस-पास 11:35 से 48 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद वाराणसी के लिए 12:23 में डायवर्ट कर दी गई।