नई दिल्ली (नेहा): केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई एलान किया है। सरकार ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के रोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी है। इसके अलावा 37 और दवाओं व 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी गई है।
वहीं छह जीवन रक्षक दवाओं पर 5 प्रतिशत शुल्क का एलान किया गया है। अगले पांच साल में सरकार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों का इजाफा करेगी। अगले साल 10 हजार सीटों को बढ़ाया जाएगा। सरकार अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्रों की स्थापना होगी।