हाजीपुर (नेहा): सराय थाना क्षेत्र के अकबर मलाही गांव स्थित एक सीमेंट गोडाउन में ट्रक में एक चालक का लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर निवासी नरेंद्र महतो का पुत्र राजेश कुमार बताया गया।ट्रक पर लटका शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
सराय थाना क्षेत्र के सराय बेल कुंडा स्थित अकबर मलाही के निकट सीमेंट गोडाउन में लगी ट्रक में एक चालक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गोडाउन के कर्मी एवं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण को दी।