पीलीभीत (नेहा): पीलीभीत में आठ दिन से लापता सिख किसान का शव सोमवर को नहर में उतराता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लखीमपुर जिले के पलिया कलां क्षेत्र में स्थित चौकड़ा फार्म निवासी सरदार दविंदर सिंह विगत पांच जनवरी को अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, पुत्र मंगल सिंंह व करनप्रीत सिंह को साथ लेकर अपनी ससुराल घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर में बाबा सिंह के घर मेहमानी में आए थे। रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। इसी दौरान रात करीब 11 बजे दविंदर अचानक लापता हो गए। पूरी रात उनकी खोजबीन होती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन भी ससुराल वाले खोजबीन करते रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।