पटियाला (नेहा): प्रख्यात सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह पर तीन गाड़ियों में सवार लोगों ने हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। हमलावरों ने बाबा बख्शीश सिंह पर कई गोलियां भी चलाई। बताया जा रहा है कि यह हमला कल देर रात हुआ है। जब बख्शीश सिंह चंडीगढ़ से पटियाला आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक जब उनकी गाड़ी पटियाला बाईपास से गुजर रही थी तो तीन गाड़ियों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान एक गाड़ी आगे और दो गाड़ियां पीछे लगाकर उन्हें घेरने की कोशिश की गई। जब बख्शीश सिंह के ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो सामने वाली गाड़ी में बैठे आरोपितों ने गोली चला दी जो गाड़ी में लगी और बख्शीश सिंह की जान बच गयी। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमला हुआ है लेकिन बख्शीश सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक बख्शीश सिंह सीआईए स्टाफ पटियाला में मौजूद हैं और पुलिस मामले की जानकारी ले रही है।