यरुशलम (राघव): इजरायल और हमास में युद्धविराम फिर अटकता दिख रहा है। आज इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को बंधकों की लिस्ट देने की बात कही, लेकिन सूची न मिलने पर नेतन्याहू ने सख्त तेवर दिखाए हैं। इजरायल ने सीजफायर में देरी के बाद गाजा पट्टी में हवाई हमले कर दिए।
इजरायल के हमले में गाजा के आठ लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने हमले की पुष्टि की। हमास ने कहा कि ये हमला युद्धविराम के प्रभावी होने के समय के लगभग दो घंटे बाद हुआ। इजरायल ने कहा कि हमास ने रविवार को बाद में रिहा किए जाने वाले बंधकों के नाम न बताकर संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी की। हमास ने संघर्ष विराम शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद नामों का खुलासा किया।