नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को हुए मतदान के बाद आज नतीजे जारी होंगे। मतगणना शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव शनिवार की सुबह हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। देश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यादव पीतमपुरा में रहते हैं और वह क्षेत्र के ही हनुमान मंदिर पहुंचे।
यहां पर उन्होंने ज्योत लगाई, हनुमान जी के आगे मत्था टेका और परिक्रमा भी की। मंदिर से निकलने के बाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार के चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए बेहतर होंगे। पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा है। जनता का भी खूब प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिला है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस सत्ता में भी वापसी करेगी।