नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन सोमवार है। शाम को पांच बजे प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा शुरू होगी। मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जाएंगे तो वहीं अपने पाले में करने के लिए हर जुगत लगाई जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी से चुनाव प्रचार चल रहा था।
तब से उम्मीदवार सुबह से लेकर शाम तक प्रचार में जुटे रहते थे। कहीं पर चुनावी सभा को संबोधित करते तो कहीं पर घर-घर जाकर संपर्क करते। इस दौरान उनके समर्थकों ने विरोधी उम्मीदवार के ऐसे प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की है, जो अच्छी संख्या में मतदाताओं पर अपना प्रभाव रखते हैं।