नई दिल्ली (राघव): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार देर रात छावला इलाके में मुठभेड़ के बाद कुख्यात काला जठेड़ी गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित डागर और उसके सहयोगी अंकित के रूप में हुई है। अमित डागर, जेल में बंद गैंगस्टर ओमप्रकाश उर्फ काला का भाई है। पुलिस को शनिवार रात अमित डागर और उसके सहयोगी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर स्पेशल सेल की टीम ने छावला इलाके में जाल बिछाया। जब पुलिस ने दोनों को घेरने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी काला जठेड़ी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क काफी फैला हुआ है और इसके कई सदस्य दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं। काला जठेड़ी अपराध की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। वह दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में अपराधों को अंजाम देता है, और यह सब वह विदेश में बैठकर करता है। फिलहाल कहा जा रहा है कि वह दुबई में कहीं छिपा हुआ है। आजकल कई बड़े गैंगस्टर जेल में बंद हैं,इसलिए काला जठेड़ी दिल्ली में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी चला रहा है। काला और बिश्नोई को करीब लाने वाला कपिल सांगवान भी लंदन में बैठकर अपना गैंग चला रहा है।