नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में एन-63 सेक्टर-1 बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज यानी मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं, फैक्ट्री में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान धुएं लोगों का दम घुटने लगा।
आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है।