नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है। वहां की झुग्गियों में भीषण आग लगने की वजह से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ है। हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र में मंगलम रोड स्थित एक झुग्गी में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को सुबह 2:42 बजे मिली। बताया जा रहा है कि ये चारों मजदूर IGL कंपनी में काम करते थे और एक अस्थायी टेंट में रह रहे थे। मृतकों की पहचान जग्गी (30 वर्ष, निवासी बांदा, यूपी), श्याम सिंह (40 वर्ष) और कांताप्रसाद (37 वर्ष, दोनों निवासी औरैया, यूपी) के रूप में हुई है। हादसे मं नितिन सिंह (32 वर्ष, निवासी विजय नगर, गाजियाबाद) घायल हो गया, जिसे हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार मजदूरों ने टेंट में डिब्बी में डीजल रखकर उसे कूलर स्टैंड पर रखा था और उसी से टेंट में रोशनी की जाती थी। रात करीब 2 बजे श्याम सिंह ने टेंट में आग लगती देख नितिन को जगाया और भागने की कोशिश की। लेकिन टेंट का गेट बाहर से लॉक था, जिससे बाकी तीन मजदूर बाहर नहीं निकल सके और आग में झुलसकर दम तोड़ दिया। वहीं नितिन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। हादसे में एक गैस सिलेंडर के फटने की भी पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस, एफएसएल टीम और क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। नितिन सिंह, मजदूर जीतेंद्र और मृतक भाइयों के पिता रामपाल के बयान दर्ज किए गए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।