नई दिल्ली (राघव): दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को अपने अधीन आने वाले इन दोनों विभागों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। वर्मा ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दस अंकों के पुराने हेल्पलाइन नंबर्स की जगह जारी हुए चार डिजिट के नए हेल्पलाइन नंबरों को बताया, साथ ही यह भी कहा कि पुरानी सरकार ने लंबा नंबर इसलिए ही लिया होगा, ताकि लोगों को याद ना रहे और शिकायतें भी ना आएं। प्रवेश वर्मा ने अपनी पोस्ट में इन नंबरों को जारी करने के कारण के बारे में भी बताया। वर्मा के अनुसार सरकार बनने के बाद जब उन्होंने पहली बार विभाग की बैठक की थी तो उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग का हेल्पलाइन नंबर पूछा था, लेकिन वे दस अंकों का नंबर नहीं बता पाए थे। इसके बाद उन्हें (प्रवेश वर्मा) लगा कि जब अधिकारियों को इतना बड़ा नंबर याद नहीं रहता तो किसे याद रह सकता है। ऐसे में उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को छोटा करते हुए चार अंकों का बनाने का ख्याल आया। वर्मा ने बताया कि अब दिल्लीवासी जल बोर्ड की शिकायत करने के लिए 1916 और PWD की शिकायत के लिए 1908 नंबर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने लिखा, ‘1 महीने पहले जब पहली बार PWD विभाग की मीटिंग ली तो मैंने पूछा कि आपके विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है? तो वहां मौजूद 20 वरिष्ठ अधिकारियों में से एक को भी वो नंबर याद नहीं था, फिर कागज पढ़कर बताया- 1800110093।’ आगे वर्मा ने लिखा, ‘दस डिजिट का नंबर किसको याद रह सकता है। शायद इसलिए ही पुरानी सरकार ने लंबा नंबर लिया हो ताकि याद न रहे और शिकायत भी न आए।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘मैंने सोचा जब इन्हीं को याद नहीं है तो जनता को कैसे याद रहेगा। तब मैंने भारत सरकार से 4 डिजिट का नंबर देने के लिए कहा। अब 1908 नंबर मिल गया है और शुरू भी हो गया है। कोई भी अब PWD से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जल बोर्ड की शिकायत के लिए- 1916 और PWD की शिकायत के लिए- 1908’
इससे पहले शनिवार को शेयर की एक अन्य पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने पिछले दस सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में दुनिया में सबसे ज्यादा वृद्धि होने के बारे में जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारत की GDP 2015 में जो 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी वो अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बढ़कर 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर हो गई हैं। GDP में 105% की अभूतपूर्व वृद्धि!हमारी सरकार की सुधारवादी नीतियां, अनुकूल व्यापार माहौल और #AtmanirbharBharat का संकल्प भारत को दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहा है। नया भारत, विकसित भारत!’