नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मंगलवार देर रात इस लिस्ट में पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस की इस दूसरी में लिस्ट में 50 प्रतिशत से ज्यादा नए चेहरे हैं। इनमें ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी नेतृत्व का कहना है कि नए चेहरों को भी मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि नए चेहरे कम से कम पार्टी में तो परिचित होने ही चाहिए। जबकि इन 16 उम्मीदवारों में से बहुतों को पार्टी के लोग ही नहीं जानते।