नई दिल्ली (किरण): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ डूसू चुनने के लिए छात्र 27 सितंबर को मतदान करेंगे। मतदान दो चरणों में होगा। DUSU इलेक्शन पहले चरण में सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरे चरण में शाम तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक छात्र मतदान कर सकेंगे। प्रथम वर्ष के छात्र फीस की रसीद और आईडी कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे। दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा। 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया के बीच है। उधर, डूसू चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया एनएसयूआई, के प्रत्याशियों ने आखिरी दिन टोलियां बनाकर सभी कॉलेजों में प्रचार किया। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद की प्रत्याशी मित्रविंदा करनवाल एवं सह सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया ने कॉलेज व विभागों में पहुंचकर संगठन के कार्यों और एजेंडे से छात्रों को अवगत कराया।
एबीवीपी ने एक बयान में कहा, संगठन छात्र हित के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र संघ चुनाव में स्नातकोत्तर छात्रावासों के लिए केंद्रीकृत फार्म आवंटन, सभी विद्यार्थियों के लिए मेट्रो पास, कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था व सैनेटरी वेंडिंग मशीनें लगवाना, आंतरिक शिकायत समिति व जेन्डर सेंसटाइजेशन सेल को पूर्ण रूप से कार्यान्वित करवाना, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए एक कोर्स एक शुल्क के मुद्दे के साथ अन्य छात्र हित मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है।