पटियाला (नेहा): सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। राज्य में बुधवार को पराली जलाने के 110 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 2466 मामले सामने आ चुके हैं। 25 अक्टूबर तक रोजाना रिपोर्ट हो रहे मामले 100 से कम आ रहे थे, लेकिन पिछले पांच दिन से पराली जलाने के मामले 100 से ऊपर आ रहे हैं।
मंगलवार को राज्य में पराली जलाने के इस सीजन के सबसे ज्यादा 219 मामले सामने आए थे। उधर, पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन की कार्रवाई भी जारी है। अब तक कुल 1473 एफआइआर भी दर्ज की जा चुकी है। 754 मामलों में 20.25 लाख रुपये जुर्माना किया गया है। जुर्माने के 17.47 लाख रुपये वसूले भी जा चुके हैं। 751 किसानों की जमीनों की रेड एंट्री भी की गई है।