मॉन्ट्रियल (कनाडा) – धन धन सतगुरु रविदास जी का 648वां प्रकाश पर्व देश-विदेश में बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मॉन्ट्रियल स्थित गुरुद्वारा गुरबानी सागर में 12 फरवरी को भव्य समागम आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान रतन सिंह जखू और मुख्य ग्रंथी जसबीर सिंह ने बताया कि समागम का शुभारंभ 10 फरवरी को श्री अखंड पाठ साहिब से होगा और 12 फरवरी को पाठ के भोग डाले जाएंगे। इस मौके पर विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कीर्तन जत्थे गुरबानी की मधुर धुनों से संगत को निहाल करेंगे।
समारोह के दौरान गुरु का लंगर तैयार किया जाएगा और संगत को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रबंधन समिति ने सभी मॉन्ट्रियल वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करें।
प्रधान रतन सिंह जखू ने कहा कि सतगुरु रविदास जी का जीवन मानवता के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने हमेशा समाज में भाईचारे और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ी को गुरु जी के उपदेशों से जोड़ने का उत्तम अवसर प्रदान करते हैं।