ग्रीन बे (जसप्रीत): अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चुनावी स्टंट करके राजनीति गरमा दी है। गौरतलब है कि हाल ही में जो बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कह दिया था। ऐसे में इस मुद्दे को भुनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चढ़कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। ट्रम्प ने वाहन के केबिन से कहा, ‘आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।’ ट्रम्प ने बाद में ग्रीन बे में अपनी रैली में कहा, ‘यदि आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते, जो मेरा मानना है कि वे करते हैं।’
ट्रम्प ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर भी हैरिस पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘उनके आसपास के लोग हैं। वे बदमाश हैं। वे हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं। वे बिल्कुल कचरा हैं।’ इससे पहले जो बाइडन ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको को कचरे का तैरता हुआ द्वीप कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा था, ‘मैं जो एकमात्र कचरा देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं।’ व्हाइट हाउस ने इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि बाइडन ट्रम्प की बयानबाजी का उल्लेख कर रहे थे, न कि उनके समर्थकों का। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं लोगों की किसी भी आलोचना से पूरी तरह असहमत हूं, जो इस आधार पर हो कि वे किसे वोट देते हैं।’