नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिक दंपती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। जांच होने के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आएगी।
इससे पहले इसी जिले में वरिष्ठ नागरिक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना को लेकर भी लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि अब इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।