बालासोर (राघव): भारत के डीआरडीओ ने बालेश्वर के चांदीपुर से शाम 4:25 बजे मिसाइल का परीक्षण किया है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर मिसाइल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह किया जाना था, लेकिन मौसम अनुकूल ना होने के कारण इसे टाल दिया गया था। वहीं, इलाके में रहने वाले लाेगों से घर खाली करवाकर उन्हें शिविरों में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने की और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
उधर, बालासोर जिला प्रशासन ने इसके लिए 10 गांवों के करीब 20 हजार लोगों को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने लॉन्च पैड से 3.5 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांवों को खाली कराया है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से इन लोगों को शिफ्ट किया गया है। इन लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए इन्हें मुआवजा भी देने का ऐलान किया गया है।