जमशेदपुर (नेहा): जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की नशीले दवाएं जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने उलीडीह थाना में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना अंतर्गत एक दवा दुकान के आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवा का कारोबार चल रहा है। इस पर एसएसपी ने एक टीम गठित की। पुलिस की टीम छापामारी कर दुकान के संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें संचालक राजकुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता और चालक सोनू पांडेय शामिल हैं।