आगरा (नेहा): बाइपास स्थित ढाबे पर रविवार रात ढाई बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से शराबी भिड़ गए। वृ़ंदावन से लौटते समय धीरेंद्र शास्त्री के साथ काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मी बजरंग ढाबे पर खाना पैक कराने गए थे। ढाबे वाला सुरक्षाकर्मियों को पहले खाना पैक करने लगा। जिसे लेकर वहां पहले से मौजूद कार में सवार नशे में तीन युवकों ढाबा संचालक और सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया।
जिसके बाद काफिला पेट्रोल पर पंप जाकर रुका। पेट्रोल पंप पर धीरेंद्र शास्त्री उनके काफिले के साथ आए लोगों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर रविवार सुबह पुलिस ढाबे और फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची। हालांकि ढाबा संचालक संजय और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने विवाद से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि विवाद की कोई सूचना नहीं है।